DTP ये एक डेस्कटॉप पब्लिशिंग याने डेस्कटॉप प्रकाशन का संक्षिप्त नाम है।
इस में सभी प्रकार के डाक्यूमेंट्स की डिजाइनिंग और निर्माण किया जाता है, जैसे के पोम्प्लेट डिजाईन, बिज़नेस कार्ड डिजाईन, पुस्तक डिजाइनिंग और प्रकाशन, इत्यादि।
इस के बोहोत से कोर्स मार्किट में उपस्थित है जिन्हें करके आप DTP सिख सखते है।
DTP कोर्स में आपको काफी सॉफ्टवेयर सिखाये जाते है जिनमे एडोबी फोटोशोप, कोरल ड्रा, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, इत्यादी शामिल होते है।
DTP कहा काम आता है?
यह डिजिटल/फिजिकल मीडिया और मार्केटिंग के साहित्य बनाने में काम आता है।
DTP के काम करने वाले इन्सान को DTP ऑपरेटर कहते है।
डीटीपी ऑपरेटर किसी भी न्यूज़ चैनल, मार्केटिंग एजेंसियों, या फिर खुद के प्राइवेट बिज़नस में काम कर सकता है।
लोगो को हमेशा अपना बिज़नस बढ़ाने के लिए बैनर, पोम्प्लेट्स, बिज़नस कार्ड्स, मेनू कार्ड, कोटेशन, इत्यादि की जरुरत होती है।
इन चीजों को डिजाईन करने के लिए एक डीटीपी ऑपरेटर की।
डीटीपी सिर्फ बिज़नस में ही काम आता है ऐसा नहीं है, डीटीपी एजुकेशन मटेरियल बनाने में भी काम आता है।
जैसे की एजुकेशनल नोट्स, एग्जाम पेपर्स, स्टूडेंट आईकार्ड, इत्यादि।
कुछ सालो पहले डीटीपी को काफी स्कोप था, पर अब कॉम्पिटिशन काफी ज्यादा होने की वजह से डीटीपी वर्क काफी जगाओ पर कम दामो में करके दिया जाता है।
कही जगहों पे इसे प्रिंटिंग आर्डर के साथ फ्री में कर के दिया जाता है।
ये डिजिटल मीडिया का ज़माना है और फेसबुक और whatsapp पर काफी पोस्ट्स डाले जाते है।
वह पोस्ट्स और बैनर ads जो आप वेबसाइट पे देखते है, उनकी डिजाइनिंग का काम भी DTP के ही अन्दर आता है।
यह भी पढ़े:
DTP कहा से और कैसे सीखे?
DTP सिखने के लिए आप डीटीपी कोर्स कर सकते है।
यह कोर्स आपको सभी तरह की इमेज एडिटिंग, इमेज क्रिएशन, डॉक्यूमेंट क्रिएशन, इत्यादि सिखाएगा।
इस के कोर्सेज 3 से लेके 6 महीने तक के हो सकते है, जिन्हें करने के बाद आप को एक सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
इस सर्टिफिकेट को हासिल करने के बाद आप एक सर्टिफाइड डीटीपी ऑपरेटर कहलाएँगे।
पर अगर आपको सर्टिफिकेट की जरुरत ना हो तो आप इसे इन्टरनेट पर जैसे वेबसाइट या युटुब पर भी सिख सकते है।
अगर आप एक कंप्यूटर सिखने वाले व्यक्ति है तो DTP सीखे होना आपके काफी काम आ सकता है।
मै अगर मेरी बात करू तो मैंने DTP युटुब से ही सिखा है।
ये मुझे ये मेरी वेबसाइट के फोटोज बनाने में काफी काम आता है (उदाहरण के लिए आप इस पोस्ट की सबसे ऊपर की फोटो देख सकते है)।
आप इसे सिख के अपने कंप्यूटर से लोगो के बिज़नस कार्ड्स, डाक्यूमेंट्स, रिज्यूमे, इत्यादि बना के पैसे कमा सकते है।
DTP ऑपरेटर को क्या क्या आना ज़रूरी है?
DTP ऑपरेटर को ज्यादातर इमेज और फोटोज बनाने के काम आते है जिसके लिए उन्हें मार्किट मे प्रचलित फोटो एडिटिंग के सॉफ्टवेयर आना जरुरी है।
इन सॉफ्टवेयर में कोरल ड्रा, एडोबी फोटोशोप, इत्यादि फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर शामिल है।
ऑपरेटर को इमेज ही नहीं तो उन्हें डाक्यूमेंट्स भी तयार करने होते है।
इसके लिए उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के साथ साथ अच्छे से टाइपिंग आना भी जरुरी है।
DTP ऑपरेटर्स को डिजाईन किये हुए मटेरियल को प्रिंट और कट करना भी होता है।
इसी लिए उन्हें प्रिंटर का अच्छे से इस्तेमाल कर के प्रिंटिंग और कटिंग करना आना भी जरुरी है।
अगर आपको लगता है के हम इस पोस्ट में कुछ और जानकारी डाल सकते है तो आप निचे कमेंट कर बता सकते है।
इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद!