Home कंप्यूटर ट्रिक्स पेन ड्राइव की स्पीड कैसे बढाए?

पेन ड्राइव की स्पीड कैसे बढाए?

0
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram

कार्य १:

आपके पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोड़े। आपके पेन ड्राइव की स्पीड बढ़ने के लिए उसका फॉर्मेट NTFS होना चाहिए। अगर फॉर्मेट NTFS ना हो तो आप इसे दोबारा फॉर्मेट करे।

कार्य २:

फॉर्मेट करते वक़्त फाइल सिस्टम NTFS चुने और क्विक फॉर्मेट के ऑप्शन का टिकमार्क निकाल ले।

कार्य ३:

आपके पेन ड्राइव के डिस्क एरर्स देखने के लिए आपके पेन ड्राइव की प्रॉपर्टीज में जाए और “Tools” पे क्लिक करे। Tools टैब के अन्दर “Check now” पे क्लिक करे।

कार्य ४:

अब आपके पेन ड्राइव के प्रॉपर्टीज में जाके “Hardware” टैब पे क्लिक करे और आपके पेन ड्राइव के नाम पे डबल क्लिक करे।

कार्य ५:

आब आपके आगे एक विंडो खुलेगी, इस विंडो के “Change settings” बटन पे क्लिक करे और फिर “Ok” बटन पे क्लिक करे।नोट: इस तरीके से आपके पेन ड्राइव की स्पीड बढ़ जाएगी पर इसे बनाये रखने के लिए आपको ये तरीका हर हफ्ते करना होगा।