Home कंप्यूटर फाइल क्या है? और फाइल के प्रकार

फाइल क्या है? और फाइल के प्रकार

0
99
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
file kya hai file ke prakar

जो भी कंप्यूटर इस्तेमाल करता है, वह फाइल के बारे में जरूर जानता है। पर “फाइल” इस शब्द से ज्यादा बहुतांश लोगो को फाइल क्या है इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती। तो इस पोस्ट में हम फाइल और फाइल के प्रकार के बारे में जानेंगे।

फाइल क्या है?

फाइल एक ऐसा यूनिट होता है जिसमे कंप्यूटर प्रोग्राम के साथ उपयोग किये जाने वाले डेटा, सूचना, सेटिंग्स या कमांड के समूह को रखा जाता है। इस पोस्ट में हम फाइल और उसके प्रकार के बारे में पढ़ेंगे।

आपके कंप्यूटर के डाक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियोस, डेस्कटॉप आइकॉन, इत्यादि फाइल की श्रेणी में आते है।

कंप्यूटर का प्रत्येक सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम बोहोत सी फाइल्स के समूह से बनता है।

सामान्यतः कोई भी फाइल किसी प्रोग्राम के सहयोग से ही खोली जा सकता है।

जैसे के डॉक्यूमेंट में ‘वर्ड’ या ‘टेक्स्ट’ फाइल को खोलने के लिए MS word या टेक्स्ट एडिटर की जरूरत होती है।

फाइल के प्रकार

आप किसी भी फाइल के एक्सटेंशन को देख के उस फाइल के प्रकार को पहचान सकते है।

फाइल के 5 मुख्या प्रकार है:

1. मल्टीमीडिया फाइल (Multimedia Files)

multimedia files - file ke prakar

आपके कंप्यूटर में के गाने, वीडियो, फोटो, इत्यादि फाइल्स का समावेश मल्टीमीडिया फाइल्स में होता है।

यह फाइल्स ज्यादातर मनोरंजन के लिए बनाई जाती है। इन फाइल्स को ऑडियो प्लेयर, वीडियो प्लेयर और इमेज व्यूअर की सहायता से खोला जाता है।

मल्टीमीडिया फ़ाइलों में उपयोग किए जाने वाले सामान्य एक्सटेंशन हैं:

  • ऑडियो – .mp3, .wav, .aac, इत्यादि।
  • वीडियो – .mp4, .3gp, .m4v, .flv, .mkv, .mpeg, इत्यादि।
  • फोटो या इमेज – .jpg, .png, .ico, .gif, .bmp, .svg, इत्यादि।

 यह भी पढ़े:

2 . डॉक्यूमेंट फाइल (Document Files)

document files - file ke prakar

आपके कंप्यूटर की PDF, Word, Text, इत्यादि फाइल्स जिनमे लिखित जानकारी होती है उन फाइल्स का समावेश डॉक्यूमेंट फाइल में होता है।

यह फाइल्स जरुरी जानकारी को संभल कर रखने और जरुरी लोगो को शेयर करने के लिए इस्तेमाल होती है।

.doc, .pdf, .txt, .odt, .wpd, .rtf, इत्यादि डॉक्यूमेंट फाइल में इस्तेमाल किये जाने वाले सामान्य एक्सटेंशन है।

3. प्रोग्राम फाइल (Program Files)

program files - file ke prakar

आपके कंप्यूटर के सभी सॉफ्टवेयर और प्रोग्राम्स को फाइल्स के समूह से बनाया जाता है। उन्ही फाइल्स को प्रोग्राम फाइल्स कहते है।

यह फाइल्स सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम्स के काम करने के लिए काफी जरुरी होती है।

आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप आइकॉन भी प्रोग्राम फाइल्स की श्रेणी में आते है जो प्रोग्राम फाइल्स का हिस्सा होते है।

.exe, .apk, .bat, .bin, .wsf, .dll, .sfx, इत्यादि प्रोग्राम फाइल्स के समान्य एक्सटेंशन्स है।

4. सिस्टम फाइल (System Files)

system files - file ke prakar

कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने और सहयोग करने वाली फाइल्स को सिस्टम फाइल्स कहते है।

यह फाइल्स आपके कंप्यूटर के “C ड्राइव” में “Windows” नामक फोल्डर में है।

इन फाइल्स के डिलीट या कर्रप्ट हो जाने से आपके कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम क्रैश हो जाता है।

.bak, .cur, .dmp, .dll, .exe, .inf, .pnf, .json, .dat, .cgi, इत्यादि सिस्टम फाइल्स के एक्सटेंशन्स है।

5. आर्चिव फाइल (Archive Files)

archive files - file ke prakar

बैकअप, स्टोरेज या शेयर करने के लिए एक या एक से अधिक फाइल को मिलाके एक कंप्रेस्ड फाइल बनायीं जाती है।

यह कंप्रेस्ड फाइल मूल साइज से कम साइज की होती है, जिसकी वजह से ये बैकअप, स्टोरेज या शेयर करने के लिए काफी उपयुक्त होती है।

कंप्रेस्ड फाइल के अंदर की फाइल्स इस्तेमाल करने के लिए उसे डिकम्प्रेस करना होता है, जिसे आप Winrar नामक सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से कर सकते है।

.7z, .zip, .rar, .bak, .z, .tar.gz, .deb, .arj, .pkg, इत्यादि आर्चिव फाइल के सामान्य एक्सटेंशन है।

6. सर्वर फाइल (Server Files)

server files - file ke prakar

इंटरनेट पर चलने वाली सभी वेब साइट्स और ऍप्लिकेशन्स फाइल्स की मदद से चलती है।

वह फाइल्स इंटरनेट पार एक सर्वर में रखी होती है और उन्हें सर्वर फाइल्स कहा जाता है।

.html, .xhtml, .aspx, .php, .rss, .jsp, .css, .cfm, .js, .cer, इत्यादि सर्वर फाइल के सामान्य एक्सटेंशन्स है।