पेन ड्राइव से RAM कैसे बढाए?

0
23
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram

अगर आप पेन ड्राइव की मदद से अपने कंप्यूटर की RAM बढ़ाना चाहते है तो निचे दिये कार्यो को करे।

कार्य १:

आपके पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोड़े। और अपने पेन ड्राइव की प्रॉपर्टीज खोले। 

कार्य २:

अब प्रॉपर्टीज में रेडी बूस्ट (Ready Boost) टैब पर क्लिक करे। 

कार्य ३:

अब रेडी बूस्ट (Ready Boost) टैब में “Use this device” को सिलेक्ट करे। 

कार्य ४:

अब “Apply” और fir “OK” पर क्लिक कर के रेडी बूस्ट टैब को एक्टिवेट करे, और हो गया। आब आपका कंप्यूटर पेन ड्राइव को रॅम(RAM) की तरह इस्तेमाल करेगा। नोट: यह तरीका केवल विंडोज -7 या  विंडोज -10 मे  कारगर  है।