पेन ड्राइव को कमांड प्रांप्ट से फॉर्मेट कैसे करे?

0
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram

कार्य १:

आपके पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोड़े।

कार्य २:

आपके डेस्कटॉप पे माय कंप्यूटर (My Computer) खोले और देख ले आपका पेन ड्राइव कोनसा ड्राइव दर्शाता है। जैसे की आपकी विंडो “C: ड्राइव” दर्शाती है, हो सकता है ये “G:, H:, या I:” हो।

कार्य ३:

अब विंडोज के स्टार्ट मेनू मे सर्च बार पे “cmd” लिखके “Enter” बटन दबा दे। इससे आपका कमांड प्रांप्ट खुल जाएगा।

कार्य ४:

अब कमांड प्रांप्ट में “Format I:” लिखके “Enter” बटन दबा दे (अगर आपका पेन ड्राइव “Removable Disk (I:)” को दर्शाता हो) या फिर वो लैटर लिखे जो आपके कंप्यूटर में आपका पेन ड्राइव दर्शाता हो।

कार्य ५:

आब आपको कमांड प्रांप्ट में पेन ड्राइव के लिए नया नाम लिखे को कहा जाएगा, तो वहा आप जो चाहे नाम लिखके “Enter” बटन दबा दे।

मुबरख हो! आपने कमांड प्रांप्ट से पेन ड्राइव फॉर्मेट करना सिख लिया ।