बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाए?

0
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram

कार्य १:

बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए सबसे पहले आप “Windows 7 USB/DVD download tool” यह सॉफ्टवेयर अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर ले। यह सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट के तरफ से फ्री है।

कार्य २:

सॉफ्टवेयर डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद उसे शुरू करे, और जिस भी आई.एस.ओ.(ISO) फाइल का आप पेन ड्राइव बनाना चाहते हो उस फाइल को सेलेक्ट कर ले।

कार्य ३:

अब “बूटेबल डी.वी.डी.(DVD)” या “बूटेबल पेन ड्राइव” में से “बूटेबल पेन ड्राइव” सेलेक्ट कर ले।

कार्य ४:

अब जिस पेन ड्राइव को आप बूटेबल बनाना चाहते हो उसे सेलेक्ट कर ले, और देख ले के पेन ड्राइव में कम से कम 4 GB जगह खली हो।

कार्य ५:

आब “Begin Copying” पे क्लिक करे। Begin Copying पे क्लिक करते ही वो सॉफ्टवेयर आपके पेन ड्राइव को बूटेबल बनाना शुरू कर देगा।

आपका पेन ड्राइव बनते ही आपको एक मेसेज दिखेगा जो “Bootable USB Device Created Successfully” होगा।

मुबारक हो! आपका बूटेबल पेन ड्राइव बन चूका है और आप कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर के पेन ड्राइव से बूट कर सकते है।