5G क्या है? और इसकी क्या विशेषताएँ है?

0
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
5G क्या है और इसकी क्या विशेषताएं है

मोबाइल नेटवर्क की जनरेशन्स।

मोबाइल नेटवर्क की पहली जनरेशन 1G 1980 के दशक में आई थी।

इस जनरेशन में एनालॉग सिगनल इस्तेमाल किए जाते थे। इसकी मदद से आप सिर्फ आपस में कॉल कर सकते थे।

इसके बाद दूसरी जनरेशन 1990 में आई जिसे 2G कहा जाता था

इस जनरेशन में  आप कॉल तो कर ही सकते थे पर साथ ही GPRS (जनरल पैकेट रेडियो सर्विस) की मदद से आप इंटरनेट भी इस्तेमाल कर सकते थे।

2G के बाद 2001 में तीसरी जनरेशन 3G लॉन्च हुआ। इसके आने के बाद इंटरनेट काफी तेज हो गया।

अब लोग बिना किसी रूकावट बड़ी फाइलों को भेज या डाउनलोड कर सकते थे। साथ ही सोशल मीडिया और ऑनलाइन वीडियोस देखने का ट्रेंड भी बढ़ गया।

3G के बाद 2009 में चौथी जनरेशन 4G लॉन्च हुआ। यह नेटवर्क 3G के मुकाबले 20 गुना ज्यादा तेज था।

अब किसी भी फाइल को भेजना या डाउनलोड करना और भी आसान हो गया। आप 4जी में ऑनलाइन वीडियो भी बिना अटके देख सकते थे।

4G के बाद 2020 में पांचवी जनरेशन 5G लांच हुआ। 

5G क्या है?

5G एक ऐसा नेटवर्क है जो मोबाइल नेटवर्क की 5वी जनरेशन को दर्शाता है।

यह जनरेशन मोबाइल नेटवर्क की जेनरेशंस में सबसे बड़ा जनरेशन शिफ्ट है। 5G की  इंटरनेट स्पीड 4G से लगभग 100 गुना ज्यादा है। 

उदाहरण के तौर पर, अगर आप 4G पर किसी मूवी को 10 मिनट में डाउनलोड करते हैं तो आप उसी मूवी को 5G पर सिर्फ 6 सेकंड में डाउनलोड कर सकेंगे।

 यह भी पढ़े:

5G की विशेषताएं

  • 5G 10GB पर सेकंड तक की स्पीड दे सकता है।
  • इसका कवरेज क्षेत्र किसी भी नेटवर्क के मुकाबले काफी ज्यादा है।
  • यह किसी भी नेटवर्क के मुकाबले यह ज्यादा सुरक्षित है।
  • इसमें बैटरी की खपत 90% तक कम होती है। 
  • इसका रिस्पांस टाइम आपके पलक झपक ने से 300 गुना ज्यादा तेज है।
  • यह नेटवर्क इंटरनेट ऑफ थिंग्स के लिए काफी उपयुक्त है।