Home मोबाइल स्मार्ट फ़ोन्स का भविष्य है ये फ़ोन Oppo Find X

स्मार्ट फ़ोन्स का भविष्य है ये फ़ोन Oppo Find X

0
18
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram

Oppo एक ऐसी कंपनी है जो नई होके भी काफी पुराणी कंपनियों को टक्कर दे रही है। Oppo का आने वाला नया फ़ोन Oppo Find X पूरी तरह से बेज़ेल लेस होने के साथ साथ एक नई तकनीक के साथ मार्केट में उतरने की तयारी में है।

इस फ़ोन का आकर्षण इसका छुपा हुआ कैमरा है जो जरुरत होने पर अपने आप बहार आजाता है। आप इस तकनीक को निचे दी गई तस्वीर से समझ सकते है।

smartphones ka bhavishya oppo find x

कहा जा रहा है के ये फ़ोन अगस्त के 3 तारीख तक इंडिया मे रु.59,999/- मे लॉन्च हो जाएगा। यह फ़ोन 6.4 इंच के फुल एच. डी. और पूरी तरह से बेज़ेल लेस डिस्प्ले के साथ 25 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा और 16+20 मेगापिक्सेल रियर कैमरा देगा।

चलिए अब इस फ़ोन के परफॉरमेंस और स्पेसिफिकेशन देखते है:

परफॉरमेंस और स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर: 2.8+1.7 GHz स्नेपड्रैगन 845 (ओक्टा कोर)
कैमरा : 16+20 MP प्राइमरी और 25 MP फ्रंट फेसिंग पॉपअप कैमरा
बैटरी: 3730 mAh
बैटरी टाइप: क्विक चार्जिंग 3.0 USB टाइप C पोर्ट के साथ
रॅम: 8 GB
मेमोरी: 256 GB
डिस्प्ले: 6.42 इंच 1080 x 2340 पिक्सेल्स
डिस्प्ले टाइप: 19.5:9 रेशिओ, कोर्निंग गोरिल्ला गिलास 5 के साथ
ओ.एस.: एंड्राइड 8.1 (Oreo)
सेंसर: एक्सेलरोमीटर, जाय्रो, कंपास, फेस आई.डी., वाई.फाई., जी.पी.एस., एन.एफ.सी.
फंकशंस: टच फोकस, जिओ टैगिंग, पैनोरमा, एच.डी.आर., मल्टीटच
नेटवर्क: GSM / HSPA / LTE
सिम: ड्युअल न्यानो सिम ड्यूल स्टैंडबाई के साथ
वजन: 186 ग्राम

Oppo Find X फ़ोन 2.8×4 + 1.7×4 GHz ओक्टा कोर स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 25 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 16+20 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा देगा।

इस फ़ोन मे आपको 3730 mAh की बैटरी और क्विक चार्जिंग 3.0 के साथ USB टाइप C पोर्ट मिलेगा। जैस की आप जानते ही होगे के Oppo अपने फ़ोन ज्यादातर म्यूजिक और सेल्फी लवर के हिसाब से बनता है तो इस बात में कोई शक नहीं के इस फ़ोन का कैमरा और म्यूजिक काफी अच्छा होगा।

यह एक बेहतरीन और अपनी तरह का अकेला फ़ोन है। इस फोन को देखते हुए यह कहा जा सकता है के ये स्मार्ट फ़ोन्स का भविष्य है। और इसका कारन है इसका पूरी तरह बेज़ेल लेस स्क्रीन।

जहा कई कंपनियो को अपना कैमरा और सेंसर लगाने के लिए नौच का सहारा लेना पड़ रहा है वही ये फ़ोन आपको बिना किसी नौच के 6.4 इंच का फुल एच.डी. डिस्प्ले देगा।

अपेक्षित लॉन्च तारीख: 3 अगस्त
अपेक्षित कीमत: 59,999/-smartphones-ka-bhavishya-oppo-find-x