Home इन्टरनेट Google Chrome का Incognito Mode इस्तेमाल करते हैं? तो आप भी $5000...

Google Chrome का Incognito Mode इस्तेमाल करते हैं? तो आप भी $5000 पा सकते हैं

0
17
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
Google Chrome का Incognito Mode

अगर आप अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर में गूगल क्रोम का ज्यादातर इस्तेमाल करते है, और सभी प्राइवेट ब्राउजिंग के लिए गूगल Google Chrome का Incognito Mode ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आप भी गूगल से $5000 पा सकते हैं।

बता दे कि गूगल के ऊपर लोगों की प्राइवेसी भंग करने का मुकदमा चलाया गया है। मुकदमे में गूगल को दोषी ठहराते हुए कहां गया है कि Google Chrome को Private Mode मैं इस्तेमाल करने के बाद भी वह लोगों का डाटा ट्रैक करता है।

Google के मुताबिक अगर आप Chrome मैं इनकॉग्निटो मॉड का इस्तेमाल करते हैं तो आपका कोई भी डाटा ट्रैक नहीं किया जाएगा।

पर कंप्लेंट के मुताबिक गूगल क्रोम आपका डाटा ट्रैक करता है चाहे आप उसे नार्मल मोड में इस्तेमाल करें या प्राइवेट मोड में।

मुकदमे के मुताबिक गूगल से $5 बिलियन की मांग की गई है। जिसका मतलब है कि अगर गूगल दोषी साबित होता है तो उसे क्रोम मैं प्राइवेट या इंकॉग्निटो मोड को इस्तेमाल करने वाले सभी उपयोगकर्ताओं को $5000 कि नुकसान भरपाई देनी होगी।

मुकदमे के मुताबिक अगर आप गूगल क्रोम की प्राइवेट ब्राउजिंग भी इस्तेमाल कर ले फिर भी गूगल एनालिटिक्स, एडमैनेजर और एप्लीकेशंस डाटा ट्रैक करता है।

अगर आप किसी वजह से साबित कर पाए की गूगल क्रोम की इनकॉग्निटो मॉड को इस्तेमाल करने के बावजूद आपका पर्सनल डाटा लीक हुआ है या आपका कोई बड़ा नुकसान हुआ है तो आप गूगल से $5000 की मांग कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :