क्या आप जानते है के आप 5-10 सेकंड में फ्री गूगल प्ले क्रेडिट कमा सकते है, हम इस पोस्ट में यही पढेंगे की फ्री गूगल प्ले क्रेडिट कैसे कमाए?
फ्री गूगल प्ले क्रेडिट कैसे कमाए
आप अक्सर चाहते होंगे के आप कोई पेड एप्लीकेशन (Paid Application) गूगल प्ले स्टोर से ख़रीदे, पर आपके गूगल प्ले अकाउंट में क्रेडिट ना होने की वजह से आपको उसी एप्लीकेशन का फ्री वर्जन लेना पड़ता है।
इस फ्री वर्जन में काफी एडवर्टाइजिंग (ads) होती है, जो एप्लीकेशन इस्तेमाल करते समय उपयोगकर्ता को तकलीफ देती है।
क्या होगा अगर आप यही गूगल प्ले क्रेडिट (Google Play Credit) फ्री में कमा सके, और वो भी खुद गूगल की ही तरफ से? जी हां दोस्तों गूगल का अपना खुद का एक प्रोग्राम है जिसमे गूगल आपसे उनके प्रोडक्ट्स के बारेमे राय (Product Review) लेकर उसके बदले आपको गूगल प्ले स्टोर का क्रेडिट देता है।
इस प्रोग्राम को गूगल एक एप्लीकेशन के द्वारा चलाता है जिसका नाम है “गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स (Google Opinion Rewards)“।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है?
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स गूगल का एक एप्लीकेशन है जिसमे गूगल आपसे उनके प्रोडक्ट्स के बारे में कुछ प्रश्न पूछता है। यह प्रश्न आप इस्तेमाल कर रहे एप्लीकेशन या प्रोडक्ट से संभंधित होते है।
इन प्रश्नों के उत्तर देने के बदले गूगल आपको प्ले स्टोर का क्रेडिट (Play Store Credit) रिवॉर्ड के रूप में देता है, जिसे आप कोई भी एप्लीकेशन खरीदने में इस्तेमाल कर सकते है।
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स कैसे काम करता है?
इस एप्लीकेशन में गूगल आपसे उनके प्रोडक्ट्स के बारे में 3-5 प्रश्न पूछता है। इन प्रश्नों का उत्तर देने में आपके महज 5-10 सेकंड लगेंगे जिसके बदले गूगल आपको रु.5/- से रु.15/- तक का रिवॉर्ड देगा।
इस एप्लीकेशन द्वारा कमाया गूगल प्ले क्रेडिट आप सिर्फ एप्लीकेशन खरीदने में इस्तेमाल कर सकते है।
1 महीने में कितना क्रेडिट मिलेगा?
गूगल प्ले ओपिनियन रिवॉर्ड का क्रेडिट आपसे पूछे गए सवाल कितनी बार पूछे गए उसपे आधारित होता है। अक्सर गूगल आपसे 1 महीने में 5-6 बार प्रश्न पूछता है, किसी महीने में ज्यादा बार तो किसी महीने में कम प्रश्न पूछता है।
तो साधारणतः आप महीने में महज 1 मिनट (10 सेकंड के 6 बार प्रश्नोत्तर ) काम कर के रु.50/- गूगल प्ले क्रेडिट कमा सकते है।
गूगल ओपिनियन रिवॉर्ड कहा से डाउनलोड करे?
यह एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पे फ्री उपलब्ध है। आप गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में “Google Opinion Rewards” या “Rewards” टाइप कर के इसे सर्च कर सकते है, या आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड और इनस्टॉल (Install) कर सकते है।Install Google Opinion Rewards
इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद!
अगर आप चाहते है के आपके दोस्त भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर के गूगल प्ले क्रेडिट (Google Play Credit) कमा सके तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ निचे दिए WhatsApp बटन से जरुर शेयर करे।