“आरोग्य सेतु” एप COVID 19 के प्रसार को कैसे ट्रैक करेगा ?

0
31
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
"आरोग्यसेतु" COVID 19 के प्रसार को कैसे ट्रैक करेगी ?

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने 2 अप्रैल को आरोग्य सेतु नामक एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया। यह एप्लीकेशन लोगो को कोरोना वायरस के संपर्क में आने के जोखिम को पहचानने में मदत करेगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार यह एप्लीकेशन लोगो को उन्ही के सहभाग से कोरोना वायरस के रिस्क से बचने में मदत करेगा।

यह एप्लीकेशन ब्लूटूथ, टेक्नोलॉजी और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदत से लोगो को इस वायरस के संपर्क में आने के जोखिम से बचाएगा।

“आरोग्य सेतु” एप कैसे काम करता है ?

इस एप को इनस्टॉल करते ही यह एप आस-पास सभी उपकरणों को ढूंढता है जिसमे आरोग्य सेतु एप्लीकेशन इनस्टॉल की गयी हो।

अगर कोई भी व्यक्ति जो इस ऍप्लिकेशन को इस्तेमाल कर रहा हो वह कोरोना पॉजिटिव निकलता है, तो उसके कुछ मापदंडो को देख के यह एप्लीकेशन संक्रमण के जोखिम की गणना करता है।

यह एप्लीकेशन पॉजिटिव व्यक्ति के स्थान की जानकारी को इस्तेमाल कर के संक्रमित स्थानों की गणना करता है।

इसी गणना का इस्तेमाल कर के वह दूसरे लोगो को संक्रमित जगहों से दूर रहने में मदत करता है।

यह एप्लीकेशन गवर्नमेंट को COVID 19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाने में और जहा जहा सोशल डिस्टन्सिंग जरुरी हो वहा-वहा सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने में मदत करेगा।

अगर आप आरोग्य सेतु एप्लीकेशन  को इनस्टॉल करना चाहते है तो आप इसे निचे दिए प्लेस्टोर के लिंक से इनस्टॉल कर सकते है:

इनस्टॉल आरोग्य सेतु